नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के मामले को कैट ने दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। कैट के आदेश को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई थी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए कैट के आदेश को खारिज करते हुए कहा था कि जब पूरा मामला बंगाल में केंद्रित है तो इस पर सुनवाई दिल्ली क्यों स्थानांतरित की गई है? केंद्र ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। यह पूरा मामला केंद्र के द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय से 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में शामिल नही होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछे जाने पर है।जिसमें उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई।

Previous articleअलपन बंदोपाध्याय के मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई पूरी
Next articleकानूनों की वापसी, देश के लोकतंत्र और अन्नदताओं की जीत है : श्रीनिवास बी वी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here