सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में रामजन्भूमि विवाद पर प्रदेश में जिस तरह शांति-व्यवस्था कायम रखी गई, उसकी सराहना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी की है। उन्होंने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से समन्वय व पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।
चप्पे-चप्पे पर शांति-व्यवस्था सुनिश्चित
बता दें कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नौ नवंबर को पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ रामनगरी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराई थी।
सरकार की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
इस मामले की गंभारता को देखते हुए सरकार ने खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी थी और लगातार की गई कसरत का नतीजा रहा कि कहीं कोई छिटपुट घटना भी नहीं हुई। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से लेकर कर्मियों की सक्रियता व तत्परता की हर स्तर पर सराहना की जा रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का आभार व्यक्त किया है। उनकी इस तारीफ से साफ है कि वह पुलिस की तैयारी से पूरी तरह से सन्तुष्ट है।