नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। देश में कोरोना के रोजाना केस 45 दिनों में सबसे कम 1.73 लाख दर्ज हुए हैं। इतना ही नहीं सक्रिय केस भी पिछले दस दिनों में 30 प्रतिशत तक घटे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीज घटकर 22,28,714 पर आ गए हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है। रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है। लगातार पांच दिनों से यह संख्या 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की जान गई है। सक्रिय मामलों में भले ही तेज गिरावट दर्ज की जा रही हैं लेकिन मौतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले 24 घंटे में 3,600 से अधिक लोगों की जान गई। मई महीने में रोजाना औसतन 3,500 से 4,000 मौतें रिकॉर्ड की जा रही हैं। बीते 19 दिन में ही 15 लाख से ज्यादा सक्रिय केस कम हुए हैं। 10 मई को सबसे ज्यादा 37.41 लाख सक्रिय केस थे। अब ये घटकर करीब 22.28 लाख रह गए हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब तक 16.94 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राहत की बात यह है कि दुनियाभर में अभी तक 180.66 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 94 लाख 97 हजार 10 हो गई है। जबकि 35 लाख 23 हजार 721 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख 40 हजार 022 हो गई है और 5.93 लाख से ज्यादा लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गई है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है।