कोरोना महामारी के काल के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राहुल गांधी अमेरिका के डिप्लोमेट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर निकोलस बर्न्स के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच कोरोना संकट, उससे होने वाले प्रभाव पर बात होगी।

गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। राहुल ने लिखा कि, ’12 जून को सुबह दस बजे मैं एंबेसडर निकोलस बर्न्स से बात करूंगा, जिसमें इसपर चर्चा होगी कि कोरोना का संकट किस तरह पूरी दुनिया को बदल देगा’ इस बातचीत की एक झलक राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। चर्चा में राहुल गांधी अमेरिका के अबतक के सफर, साथ ही चीन के साथ वर्तमान स्थिति और कोरोना काल के पड़ने वाले असर पर बात कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अबतक कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संकट के बीच कई लोगों से बात कर चुके हैं, जिसमें RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, अभिजीत बनर्जी जैसे आर्थिक क्षेत्र के जाने माने नाम शामिल रहे हैं। इसके अलावा भी राहुल गांधी हार्वर्ड के प्रोफेसर के साथ चर्चा कर चुके हैं।

राहुल गाँधी ने कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच इस सीरीज की शुरुआत की थी, जिसमें वह अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स से बात की थी। हाल ही में उन्होंने कारोबारी राजीव बजाज के साथ भी संवाद किया था। राहुल गांधी इस बीच मोदी सरकार पर पूरी तरह से आक्रामक रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन को एक असफल फैसला बताया, साथ ही मोदी सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने इल्जाम लगाया था कि केंद्र ने शुरुआत में राज्यों की सहायता नहीं की और अब सबकुछ राज्यों पर छोड़ दिया है।

Previous articleयूपी सरकार अब राज्य में रोज़ाना 20 हजार लोगों का करवाएगी कोरोना टेस्ट
Next articleMSD ने किया बड़ा खुलासा, दिल्ली में अब तक 2098 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here