गुवाहाटी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने कहा कि श्री गोगोई का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि श्री गोगोई से बात करके ऐसा लगता था जैसे पूरे असम से बात कर रहे हों क्योंकि वे तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे गोगोई सिर्फ असम और उसके लोगों की बात करते थे। गोवा से विशेष विमान से गुवाहाटी आने के बाद गांधी सीधे श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचे जहां गोगोई के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। राहुल गांधी ने श्री गोगोई को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेता के सांसद पुत्र गौरव मौजूद थे।
गांधी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है गोगोई जी केवल असम के नेता नहीं थे। वह बेहतरीन मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता थे। उन्होंने असम के लोगों को एक करने और राज्य में शांति स्थापित करने का काम किया था।’ राहुल गांधी ने कहा कि श्री गोगोई ने असम के लोगों की ‘महान सेवा’ की तथा भारत के लिये भी ‘शानदार काम’ किया! राहुल गांधी ने कहा कि मैंने श्री गोगोई जी के साथ काफी वक्त बिताया है। वह मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे समझाया कि असम और यहां के लोगों का महत्व क्या है। उन्होंने असम की सुंदरता से मेरा परिचय कराया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

Previous articleपूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के स्तंभ माने जाने वाले अहमद पटेल के निधन से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को गहरा आघात पहुंचा है
Next article क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे हैदराबाद निकाय चुनावों में प्रचार ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here