नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सत्तापक्ष पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल लगातार सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल उठाया है और जवाब भी खुद ही दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा, ‘भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?’ उसके बाद उन्होंने आगे लिखा, ‘झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय। एक दिन पहले उन्होंने महामारी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था, “महामारी, महंगाई, बेरोजगारी जो सब देखकर भी बैठा है मौन, जन-जन देश का जानता है। इससे पहले राहुल गांधी ने बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जाने वाले नागरिकों को टीका नहीं लगाए जाने को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जाना चाहिए। भले ही उनके पास इंटरनेट नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ही काफी नहीं है। टीकाकरण केंद्र पर जाने वाले उन व्यक्ति को भी लाभ मिलना चाहिए जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है, जिनके पास इंटरनेट नहीं है, उन्हें भी जीने का अधिकार है।

Previous articleदिल्ली में आज से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद, देखे सूची
Next articleदिशा के बर्थडे पर पहले ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here