नई दिल्ली। राहुल गांधी की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन पर सवाल उठाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि टीकाकरण अभियान इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। बीजेपी ने कहा कि विपक्षी नेता ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया तथा लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश की, उससे स्पष्ट हो गया कि टूलकिट के पीछे कांग्रेस का हाथ है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में टीकों की 216 करोड़ खुराक और 108 करोड़ लोगों के टीकाकरण की रूपरेखा दी है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेदान में दावा किया था कि टीकाकरण की जो गति अभी चल रही है वह यदि इसी प्रकार चलती रही तो उसके पूरा होने में तीन साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेज और सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला आज दुनिया का दूसरा देश है। भाजपा नेता ने कहा कि टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर आक्षेप लगाने के बजाय राहुल गांधी को अपना ध्यान कांग्रेस शासित राज्यों पर देना चाहिए क्योंकि टीका उत्पादकों से वह अपने हिस्से का टीका भी नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरा जोर टीकाकरण पर रहा ओर केंद्र सरकार भी वही कहती रही है और करती आ रही है। जावड़ेकर ने कहा कि इसी के तहत भारत ने दो टीकों का उत्पादन किया। इनमें कोवैक्सीन का उत्पादन घरेलू स्तर पर हुआ। उन्होंने कहा, अगर आपको टीकों का महत्त्व आज समझ आ रहा है तो जब कोवैक्सीन आयी थी तब उसपर आपने प्रश्नचिन्ह क्यों लगाया था। लोगों के मन में भ्रम ना उत्पन्न करें। प्रधानमंत्री जी ने खुद कोवैक्सीन ली, तब भी आपकी नौटंकी बंद नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान पर ध्यान देना चाहिए, जहां आए दिन बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन किसी को सजा तक नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, हमारी सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला किया गया क्योंकि वह रोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर हालातों का जायजा लेती थीं। घुमंतू जातियों की झोपड़ियां क्यों गिराई, इस पर ध्यान दीजिए। इससे पहले, राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और जो ‘नौटंकी की, उस कारण ये हालात पैदा हुए। उन्होंने आगाह करते हुए यह भी कहा कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो आगे तीसरी, चौथी और पांचवीं लहर भी आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा।

Previous articleहम कभी नहीं भूलेंगे मुश्किल समय में भारत का साथ जयशंकर ने भी जताया आभार: अमेरिकी विदेश मंत्री
Next article30 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here