लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हुए संघर्ष को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और हमला बोल रहे हैं। अब भारत-चीन मसले पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर तगड़ा पलटवार किया है।

किशन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारे वीर जवानों के शव पर नाच कांग्रेस के शहजादे का दयनीय है। पीएम नरेंद्र मोदी छिप नहीं रहे हैं, बल्कि आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। राहुल गांधी को अपने दादा पीएम जवाहर लाल नेहरू के 25 दिन की विदेश यात्रा को स्मरण रखना चाहिए, जो उन्होंने युद्ध के हालत उत्पन्न होने के दौरान किया था। राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने आगे कहा कि राहुल गांधी स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को नहीं समझते हैं। लिहाजा उनके सवालों के जवाब देने की आवश्यकता नहीं हैं। वो पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं और भारतीय सियासत में अप्रासंगिक हैं।

इसके अतिरिक्त केंद्रीय राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा राहुल गांधी को दिए गए जवाब को लेकर बयान दिया है। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए वी. के. सिंह ने कहा कि कुछ लोग यह नहीं जानते हैं कि प्रोटोकॉल क्या होता है और दुर्भाग्य से उनके सलाहकार काफी अज्ञानी हैं। वी. के. सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कहा कि आपने साफ किया है, किन्तु वो इसको नहीं समझेंगे।

Previous article19 जून 2020
Next articleउत्तर प्रदेश बनेगा गार्मेंटिंग हब : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here