दुबई में आईपीएल खेल l रहे क्रिकेटर एल राहुल ने अभिनेत्री आथिया शेट्टी को जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की कई तस्वीरें वायरल होती रही हैं। राहुल ने आथिया के जन्मदिन पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में राहुल और आथिया एक दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने कहा कि हैप्पी बर्थडे मैड चाइल्ड। राहुल की इस पोस्ट पर कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स ने भी कमेंट किए हैं। आथिया ने 5 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया है। ऐसे में राहुल ने सोशल मीडिया के जरिये आथिया को जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल और आथिया के रिश्ते को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा भी गया है। वहीं, राहुल और आथिया एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स करते रहते हैं।