मदरलैंड संवाददाता, मानपुर

विगत18 अप्रैल को लॉक डाउन के दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूषंडा बाला पर स्थित फल्गु नदी से एक रिक्शा चालक का शव पुलिस ने बरामद किया । मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि लॉक डाउन से बेरोजगार होने के कारण वह दाने-दाने को मोहताज हो गया था। मृतक की पहचान  मुफसिल थाना अंतर्गत पठान टोली निवासी 50 वर्षीय उमा रविदास के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उमा रविदास मजदूरी व रिक्शा चलाकर अपना किसी प्रकार गुजर-बसर करता था और वर्तमान समय में नादरगंज में रहता था।
स्थानीय लोगों की माने तो लॉक डॉन के दौरान काम नहीं मिलने से वो काफी परेशान रहता था। वहीं मृतक की बहन गीता देवी ने आरोप लगाया है कि लॉक डॉन में वह दाने-दाने को मोहताज हो गया था इसी के कारण उसकी मृत्यु हुई है । कई बार उसने फोन किया था कि कई दिनो से  खाना
नहीं मिला  है जिससे भूखे रहना पड़ रहा है ।इस संबंध में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद ताहिर ने बताया कि मृतक के पास कोई राशन कार्ड नहीं था केवल उसकी मां मीना देवी के नाम से एक राशन कार्ड है पुलिस अधिकारियों की मानें तो प्रथम दृष्टया यह मौत का कारण लू लगना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी कि मौत का असली कारण क्या है ।इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Previous articleलॉकडाउन 4.0 में आप सभी का सहयोग आपेक्षित:- उपायुक्त
Next articleउपायुक्त ने मुम्बई व सूरत से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत, होम क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here