मदरलैंड संवाददाता, राँची

शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल से कोरोना के 23 मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई है. इस खबर से उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी ने ठीक होनेवाले मरीजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
शनिवार को  रिम्स से यह खबर आई कि एक साथ 23 मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है और ये सभी संक्रमित कोरोना मुक्त घोषित किए जाते हैं. रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि, यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं है. यह कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदम हैं. जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर देंगे.”
उपायुक्त, रांची श्री राय महिमापत रे ने कहा, “यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं पॉजिटिव खबर है. जल्द ही हम सभी कोरोना के खिलाफ़ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी.”
“मेरा सभी रांचीवासियों से अपील है कि कोरोना से बचें, दूसरों को भी बचाएं, सोशल/फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें. साथ ही, ठीक हो कर लौटने वाले मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक दुर्व्यवहार न करें. इसके लिए खुद और दूसरों को भी जागरुक करें.”

Click & Subscribe

Previous articleराजकीय मध्य विद्यालय हरदिया में भी खुला पुरुष क्वॉरेंटाइन सेंटर
Next articleगमछा एवं अन्य वस्त्र की खरीदारी में बुनकरो को दें प्राथमिकता 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here