नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी आने वाले महीनों में ऐसे 5जी स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही है जिसकी कीमत 100 डॉलर यानी करीब 7,500 रुपये हो। ये डिवाइस रियलमी की एक्सपेंशन स्ट्रेटजी का हिस्सा होंगी। इनका लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो के तहत 5जी डिवाइसेज की संख्या को 20 से ज्यादा तक बढ़ाना है।
इस कदम से साफ होता है कि रियलमी द्वारा अलग-अलग मार्केट्स में बेचे जाने वाली डिवाइसेज में से 70 फीसद से ज्यादा डिवाइस 5जी आधारित होंगी।रियलमी ने हाल ही में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में 5जी डिवाइस को लेकर बड़ा कदम उठाया है। फिलहाल रियलमी के सबसे किफायती 5जी फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये है। वहीं, आगामी 5जी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी इन फोन्स को बेहद किफायती बनाने पर काम कर रही है जिससे कम बजट वाले यूजर्स भी एक अच्छी डिवाइस इस्तेमाल कर पाएं। इसके अलावा माधव सेठ ने यह भी बताया कि रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन को इस महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने स्मार्टफोन की रेंज में और भी विविधता लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है जिनमें रियलमी के नंबर सीरीज फोन, किफायती स्मार्टफोन्स, मिड-रेंज नार्जो सीरीज, फ्लैगशिप ग्रेड मॉडल शामिल हैं। फिलहाल, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कंपनी 10,000 रुपये की रेंज में कौन-सी डिवाइस पेश करेगी।
यह कहा जा सकता है कंपनी का यह कदम स्मार्टफोन मार्केट में 4जी डिवाइसेज वाली ही स्ट्रेटजी जैसा हो सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जिस तरह से 5G कनेक्टिविटी दुनिया भर के बाजारों में प्रीमियर कर रही है ऐसे में आने वाले समय में टेलिकॉम प्लान और डिवाइस की कीमतें कम हो सकती हैं। ऐसे में जिस तरह से कंपनी ने अपनी डिवाइसेज की कीमतों को प्रोजेक्ट किया है और लेटेस्ट कनेक्टिविटी का तोहफा यूजर्स को दिया है, यह यूजर्स के लिए अगले वर्ष तक बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगा। बता दें कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी मोबाइल बाजार में प्रीमियम और किफायती दोनों कैटेगरीज में अपने पैर पसारना चाहती है।