नई दिल्ली। देश के प्रमुख अमीर कारोबा‎रियों में से एक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केंद्र में निवेश के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि निवेश राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस संदर्भ में कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार सेवाएं देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज यूएई की सरकारी कंपनी अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की रुवाइस परियोजना में शामिल होगी। कंपनी ने कहा कि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) ने रिलायंस के रुवाइस, अबू धाबी में टीएजेडआईजेड में एक नए विश्व-स्तरीय क्लोर क्षार, एथिलीन डाइक्लोराइड और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन सुविधा में शामिल होने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान में समझौते की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बयान में कहा गया कि यह समझौता महत्वपूर्ण औद्योगिक कच्चे माल की बढ़ती मांग को भुनाने और वैश्विक औद्योगिक तथा ऊर्जा प्रमुख के रूप में एडीएनओसी और रिलायंस की ताकत को मजबूत करने में मदद करेगा।

Previous articleकोविशील्ड लेने के बाद भी नहीं बनी एंटीबॉडी, अदार के खिलाफ कोर्ट में लगाई अर्जी
Next articleबोपन्ना और दिविज की जोड़ी ओलंपिक क्वालीफाई नहीं कर पायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here