नई दिल्ली । मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलिकॉम कंपनी गूगल के साथ पार्टनरशिप में 5000 रुपये से कम में ऐंड्रॉयड फोन लाने की योजना बना रही है। सितंबर, 2020 के ट्राई सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला था कि रिलायंस जियो को हर महीने नए यूजर्स मिलना कम हो गए हैं। ट्राई ने बताया था कि रिलायंस जियो की तुलना में भारती एयरटेल ने दोगुना सब्सक्राइबर्स जोड़े। मार्केट रिसर्च फर्म आईसीआईसी सिक्यॉरिटीज का अनुमान है कि जियो अपने लो-कॉस्ट 4जी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के लॉन्च में अब तेजी लाएगी। सर्च दिग्गज गूगल डिवाइस के सॉफ्टवेयर जबकि जियो हार्डवेयर का जिम्मा संभालेगी। हालांकि, अभी जियो के आने वाले किसी भी फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। अब विश्लेषकों का अनुमान है कि नए यूजर्स जुड़ने में आई गिरावट के चलते कंपनी जल्द सस्ता 4जी फोन लाएगी।
सितंबर में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जियो और गूगल के सस्ते 4जी फोन्स दिसंबर में लॉन्च होगे। हालांकि, अब खबर है कि ये सस्ते फोन्स 2021 की पहली तिमाही में बाजार में आएंगे। पार्टनरशिप के तहत गूगल और जियो अफॉर्डेबल 4जी और 5जी स्मार्टफोन्स डिवेलप करने पर काम कर रही हैं। रिलायंस जियो ने सितंबर में 1.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़े थे जबकि एयरटेल को 3.6 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स मिले। जियो के ऐक्टिव सब्सक्राइबर्स बेस पर्सेंटेज की बात करें तो यह भी भारती एयरटेल है। गौर करने वाली बात है कि जियो ने सिर्फ 5 महीनों में ही 100 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया था। जियो ने खुलासा किया था कि कंपनी का मकसद 500 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ सबसे जल्दी लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर बनने का है। कंपनी पिछले महीने सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई। हालांकि, अभी 500 मिलियन यूजरबेस हासिल करने में कंपनी को मुश्किल हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि सस्ते ऐंड्रॉयड 4जी फोन्स बाजार में आने के बाद जियो नए सब्सक्राइबर्स को भी जोड़ पाएगी। हालांकि, फिलहाल किसी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं है।

Previous article वीवो की भारत में 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन उतारने की तैयारी
Next article ज्वालामुखी विस्फोट का पूर्वानुमान लगाने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here