मदरलैंड संवाददाता,

चकाई के अत्यंत नक्सल_प्रभावित क्षेत्र ठाढ़ी में पूर्व विधायक सुमित सिंह ने 192 परिवारों को भेजा राहत सामग्री
देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के बीच बीते एक माह से #JDU नेता सह चकाई के पूर्व विधायक गरीब जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री भेज रहे हैं। आज पुनः चकाई के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाढ़ी पंचायत के सतपोखरा,नौकाडीह,बलीटाँड़,पेसराहाडीह, सहित दर्जनों गांवों में #192 गरीब असहाय परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इससे पूर्व भी लॉक डाउन के बाद दाना-पानी के लिए ललाहित हो रहे सोनो-चकाई के गरीब-जरूरत मंद लोगों को वे बीते 1 माह से राशन उपलब्ध कराते आ रहे हैं।मौके पर चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि , पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।इसके अलावे सोनो प्रखंड अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के सरधोडीह,तेतरिया,लीलाबथान, सकियाटांड़ के अलावे लोहा पंचायत के सुखासन,सलैया, भलगोहा, रघुनाथा,गधवाड़ा,खोदवाटांड, सहित दर्जनों गाँवों में जा जाकर उनके समर्थकों द्वारा गरीब जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।

Click & Subscribe

Previous articleजिले में लॉक डाउन 3.0 के दरम्यान कोई नई रियायत नहीं होगी लागू:- उपायुक्त
Next articleवार्ड सचिव एवं सदस्य द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य पर ग्रामीणों में आक्रोश, शिकायत पर जेई ने कार्य को किया अस्थगित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here