रुड़की। उत्तराखण्ड की होनहार बेटी सदफ ने आइएस की परीक्षा पास कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है! सदफ ने संघ लोक सेवा आोयग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 23वी रैंक हांसिल की है! होनहार बेटी की इस सफलता से परिवार, रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है! बेटी सदफ को बधाई देने के लिए शनिवार को दिनभर घर पर नेताओं, क्षेत्रवासियों की भीड़ जुटी रही! कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, सचिन गुप्ता, जगदेव सिंह शेखो, हाजी नौशाद ने सदफ के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्प भेंटकर बधाई दी। मूल रूप से भगवानपुर के मोहितपुर एवं हाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में 23वीं रैंक हांसिल की है,रिजल्ट आने के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। शनिवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, सचिन गुप्ता, जगदेव शेखो, हाजी नौशाद ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में उनके आवास पहुंचकर उन्हें पुष्प भेंटकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि रुड़की क्षेत्र की बेटी सदफ चौधारी ने देश मे क्षेत्र ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया हैं! जनपद के दूसरे युवक, युवतियां भी सदफ से प्ररेणा लेते हुए देश की तरक्की के लिए काम कर क्षेत्र का मान बढ़ाए। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान कमर आलम, संदीप सैनी, पत्रकार आसिफ मलिक, संदीप कश्यप आदि उपस्थित रहें।

Previous articleभाजपाईयों ने किया पं. उपाध्याय को नमन, ब्लड़ डोनेट किया
Next articleहड़ताल में शामिल नहीं होगें विधुत संविदा कर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here