मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)

बड़हरिया (सीवान) ।कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूर्ण लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए सख्त है इसी बीच बैंक के विभिन्न शाखाओं में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है वहां सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इसी बीच ग्रामीण बैंक के सीएसपी के द्वारा होम डिलीवरी शुरू कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अपनी शाखाओं में जाने की आवश्यकता नहीं होगी एक जगह भीड़ की समस्या भी नहीं आएगी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन भी होगा ।भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गिरि ने मांग की बड़हरिया के सभी बैंक केनरा बैंक ,सेंट्रल बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया ,को भी होम डिलीवरी शुरू करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजी गई सहायता राशि बैंकों में डाली गई है। जिसमें किसान सम्मान योजना राशि ,महिलाओं के लिए जन धन योजना की राशि ,अन्य सहायता राशि बैंकों में आई है। होम डिलीवरी से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा। कोरोना वायरस महामारी के फैलाव का डर भी नहीं रहेगा। बातचीत के दौरान सीएसपी संचालक बाबूलाल प्रसाद ने बताया कि अप्रैल माह से होम डिलीवरी शुरू है। इस महामारी को देखते हुए शाम 7:00 बजे तक पैसा देने का काम किया जाएगा आधार से दूसरे बैंक का भी पैसे का डिलीवरी किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleकालाजार प्रभावित इलाकों में चलेगा अभियान, घर-घर जाकर होगा छिड़काव
Next articleइंडो नेपाल सीमा से साफ दिख रहा धौलागिरी पहाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here