मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर सहरसा
रूक रूक के हो रही बारिश से नगरवासियों की परेशानी फिर बढ़ गयी है । शहर के सभी नाले भरे परे हैं । नाले से निकले कीचड़ सड़क व गलियों में फैल गये हैं । शुक्रवार की सुबह  से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण कानू टोला , मालगोदाम रोड, मेन रोड,  में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है । आलम यह है कि लोगों को घर से निकला मुश्किल हो गया है और बारिश होने की संभावना को लेकर लोग बचाव के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं । पहले से जमा पानी अभी निकला नहीं था कि दोबारा पानी जमा हो गया । अब तो इन लोगों को पहले से ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पर रहा है ।  जबकि इसका स्थायी समाधान निकालने की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन को है पर वह अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मुंदे हुआ है । जलजमाव का मुख्य कारण है नाले के द्वारा जल निकासी का अभाव है़ जल निकासी का समाधान किये बिना ही नाला का निर्माण कराया जाना लोगों ने हास्यास्पद करा दिया है़ अब नगरवासीयों ने बताया कि जल निकासी के बिना नाला निर्माण होना कहीं सरकारी राशि का दुरूपोग तो नहीं है़ ।
फोटो –

Click & Subscribe

Previous articleगरीब महिला दाने दाने को मुहताज
Next articleश्रमिक दिवस के अवसर दर्जनों मजदूरों को किया सम्मानित  रासन किट का भी किया वितरण 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here