सभी वेरिएंस में ‎मिलेगी 4के एचडीआर एलईडी स्क्रीन
नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी ने रेडमी स्मार्ट टीवी की नई एक्स सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। टीवी के इन सभी वेरिएंस में आपको 4के एचडीआर एलईडी स्क्रीन मिलती है और यह टीवी एंड्रॉयड 10 पर आधारित पेंचवॉल लांचर पर काम करते हैं। नई एक्स सीरीज़ के तहत लाए गए 50 इंच स्क्रीन साइज़ वाले एक्स50 टीवी मॉडल की कीमत 32,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं एक्स50 मॉडल की कीमत 38,999 रुपए है। इनके अलावा 65 इंच स्क्रीन साइज़ वाले एक्स65 टीवी की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने बताया है कि रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ की सेल 25 मार्च से लाइव होगी और इन्हें अमेज़न, शाओमी के ऑनलाइन स्टोर, एमआई होम और एमआई स्टूडियो ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ के फीचर्स पर नजर डाले तो इन टीवी में रियलिटी फ्लो तकनीक और विविड पिक्चर इंजन दिया गया है जोकि इम्प्रूव्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इनमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमोस पास-ओवर ईएआरसी और डीटीएस वर्चुअल एक्स साउंड की सपोर्ट भी मिलती है। बेहतर गेमिंग प्रफोर्मेंस के लिए ऑटो लो-लैटेंसी मोड भी अलग से कंपनी ने इसमें दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है।रेडमी टीवी एक्स सीरीज़ पेचवॉल यूआई पर काम करती है, जोकि शाओमी का कॉन्टेंट-फोकस्ड, क्यूरेटेड यूजर इंटरफेस है। इनमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है और इनमें एलओटी प्रोडक्ट्स की सपोर्ट के लिए एमआई होम एप्प भी मिलती है। इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ इन टीवी में आपको 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

Previous articleअखिल भारतीय ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में भाग लेंगे दिग्गज खिलाड़ी
Next articleपोको एक्स3 प्रो लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here