नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी अब 5जी नेटवर्क के साथ रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसी साल अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च की थी। रेडमी नोट 10 में कीमत के लिहाज से बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। इस फोन में 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। हालांकि, यह डिवाइस 5जी नेटवर्क सपॉर्ट नहीं करता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक पोस्टर शेयर किया है जिससे फोन के अपकमिंग 5जी वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 5जी चिपसेट होने का पता चला है। शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो 5जीमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। नोट 10 सीरीज के 5जी वेरियंट के ऑनलाइन प्रोसेसर से स्नैपड्रैगन 5जी प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है। हालांकि, इस पोस्टर से यह पता नहीं चला है कि मिड-रेंज स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया जाएगा। शाओमी आज मैक्सिको में नोट 10 सीरीज 4जी लॉन्च करेगी। कंपनी इसी इवेंट में 5जी मॉडल की भी घोषणा कर सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के ट्वीट के मुताबिक, कंपनी नोट 10 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दे सकती है। भारत में अभी नोट 10 प्रो मैक्स बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में कंपनी नोट 10 प्रो मैक्स 5जी वेरियंट लॉन्च कर सकती है। फोन को देश में 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी ने अभी तक 5जी वेरियंट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। इसलिए हमारा कहना है कि लीक पर आधारित इस जानकारी पर पूरी तरह भरोसा ना करें। बता दें कि भारत में बिक रहे नोट 10 प्रो मैक्स में रियर पर 108 मेगापिक्सल क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Previous articleस्मार्टफोन रियलमी सी11 लांच  फिलहाल रूस और फिलीपींस के बाजार में उपलब्ध
Next articleशुक्र ग्रह पर होता है सबसे लंबा दिन रेडियो तरंगों से खोले वैज्ञानिकों ने कई राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here