नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी द्वारा रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की तैयारी अंतिम चरणों में है। शाओमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रेडमी नोट 8 की अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। अब शाओमी ने एक नया टीजर रिलीज किया है जिससे आने वाले रेडमी नोट 8 2021 की डिजाइन का खुलासा हुआ है।
शाओमी द्वारा शेयर किए गए टीजर में रेडमी नोट 8 2021 में एक नॉच डिस्प्ले देखी जा सकती है। यह देखने में 2019 में आए ऑरिजिनल रेडमी नोट 8 की तरह ही लग रहा है। फोन को ब्लू कलर में देखा जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि शाओमी और दूसरे कलर वेरियंट भी लाएगी। शाओमी ने अभी तक रेडमी नोट 8 2021 के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। लेकिन नए हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। रेडमी नोट 8 2021 को ऐंड्रॉयड बेस्ड एमआईयूआई 12.5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
खबरों के मुताबिक, रेडमी नोट 8 को यूरोप और रूस जैसे चुनिंदा मार्केट्स में ही उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल भारत में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि टीजर में अपकमिंग रेडमी नोट 8 2021 के रियर पैनल की झलक नहीं मिली है। फोन में दांये किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाने की उम्मीद है।