मदरलैंड संवाददाता,
मोतिहारी ब्यूरो/पू च :- रेलवे के द्वारा रेल कर्मचारियों के विरुद्ध नीतियां बनाये जाने को लेकर आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईसीआरकेयू मोतीहारी शाखा ने शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में सोमवार को रेलकर्मियों के द्वारा काला दिवस मनाया।संघ के शाखा मंत्री श्री कुमार ने बताया कि इसके पहले विभिन्न जगहों पर जाकर एक सप्ताह तक कर्मचारियों को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से रेलकर्मियों को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बंद किए जाने, श्रम कानून में बदलाव करने, कोरोना फ्रंट लाइन वारियर होने के बावजूद रेल कर्मचारियों को तदनुसार बीमित नहीं किए जाने और कर्मचारियों के छंटनी के गुप्त एजेंडे पर काम करने, कर्मचारियों की संख्या घटाने की मंशा से कैडर मर्जर के लिए कमिटी बनाने इत्यादि मुद्दों के विरोध में काला दिवस पर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने यूनियन के कार्यक्रम में बढ- चढ कर हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि हमारी एकजुटता यूनियन के साथ है और अपनी मांगों के समर्थन में हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की है।लेकिन यूनियन इसका हमेशा से विरोध करती आयी है और करती रहेगी।लॉक डाउन के समय संकटकाल मे भी रेलकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर काम किया पर विभाग पुरस्कार देने के बदले सरकार हमें नौकरी से हटाने के एजेंडे पर काम कर रही है।शाखा मंत्री ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि आप अंतिम लड़ाई के लिए तैयार रहें जरूरत पडने पर रेल का चक्का जाम का भी निर्णय लिया जा सकता है।