मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
वैश्विक महामारी से विश्व त्रस्त है भारत मे लॉकडाउन लागु है ! हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ लॉकडाउन का पालन करने के लिये लोगों से अपील कर रहे है अनावश्यक कामों से घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहे है! प्रवासी मजदूर एवं अन्य राज्यो मे फँसे छात्र-छात्राओं की समस्याओ को देखते हुये उन्हें स्पेशल ट्रेनों से घर भेजकर क्वारन्टाइन करवा रहे है।
घोषित लॉकडाउन मे भी कुछ लोग यानि कोरोना वारयिअर्स अपनी जान की परवाह किये बैगैर ड्यूटी कर हमलोगो की सुरक्षा कर रहे है । ऐसे मे रेलवे के ड्यूटी मे लगे गेटमैन कोरोना वारयिअर्स ने अपने पदाधिकारियों पर शोषण एवं तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया है । मधुबनी रेलवे के गुमटी नंबर 10सी पर कार्यरत गेटमैन सह ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन समस्तीपुर मंडल के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की लॉकडाउन के पीरियड मे हमलोगो को ट्रांसफ़र का आदेश यानि तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिसके जिम्मेवार एडीईन सेकेंड दरभंगा दिनेश कुमार एवं एस एस ई सकरी पंकज कुमार पदाधिकारी है जबकि 12 मई 2020 को रेलवे बोर्ड के असिस्टेंट एक्क्युटिव डायरेक्टर सुनील कुमार पत्र जारी कर पेरिओडिकल ट्रांसफर पर रोक लगाई है तो लॉकडाउन के इस महामारी के समय मे गेटमैन का ट्रांसफ़र का किस मनसिकता के साथ किया गया है। साथ ही मधुबनी गेट नंबर 10सी का टीभीयू 50232 है जहाँ 2018के ही नियम मुताबिक गेटमैन को 08घंटा ड्यूटी करनी है लेकिन हमसे कई वर्षो से 12घंटा ड्यूटी ली जा रही है! गेटमैन पंकज कुमार ने बताया की इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से किया हूँ और रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से मेरी माँग है की संपूर्ण मामले की जाँच कर दोषियों पर करवाई हो और मेरे साथ न्याय हो।
घोषित लॉकडाउन मे भी कुछ लोग यानि कोरोना वारयिअर्स अपनी जान की परवाह किये बैगैर ड्यूटी कर हमलोगो की सुरक्षा कर रहे है । ऐसे मे रेलवे के ड्यूटी मे लगे गेटमैन कोरोना वारयिअर्स ने अपने पदाधिकारियों पर शोषण एवं तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया है । मधुबनी रेलवे के गुमटी नंबर 10सी पर कार्यरत गेटमैन सह ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन समस्तीपुर मंडल के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की लॉकडाउन के पीरियड मे हमलोगो को ट्रांसफ़र का आदेश यानि तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिसके जिम्मेवार एडीईन सेकेंड दरभंगा दिनेश कुमार एवं एस एस ई सकरी पंकज कुमार पदाधिकारी है जबकि 12 मई 2020 को रेलवे बोर्ड के असिस्टेंट एक्क्युटिव डायरेक्टर सुनील कुमार पत्र जारी कर पेरिओडिकल ट्रांसफर पर रोक लगाई है तो लॉकडाउन के इस महामारी के समय मे गेटमैन का ट्रांसफ़र का किस मनसिकता के साथ किया गया है। साथ ही मधुबनी गेट नंबर 10सी का टीभीयू 50232 है जहाँ 2018के ही नियम मुताबिक गेटमैन को 08घंटा ड्यूटी करनी है लेकिन हमसे कई वर्षो से 12घंटा ड्यूटी ली जा रही है! गेटमैन पंकज कुमार ने बताया की इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से किया हूँ और रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से मेरी माँग है की संपूर्ण मामले की जाँच कर दोषियों पर करवाई हो और मेरे साथ न्याय हो।