दतिया सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उड़नू की टोरिया के सामने से निकली डाउन रेलवे ट्रक पर अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। मृतक की पेंट की जेब में पिस्टल के तीन राउंड मिले। जबकि डाउन रेलवे के ट्रैक के ऊपर से गुजरी अप रेलवे लाइन की पटरी पर पिस्टल पड़ी मिली।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार
चितुवां निवासी रेलवे ट्रैकमैन कालीचरण बघेल ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी कि डाउन रेलवे ट्रैक पर उड़नू की टोरिया के सामने अज्ञात लाश पड़ी है। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्ती के लिए कपड़ों की जेबें देखीं। लेकिन न तो मोबाइल मिला और न ही पैसे, न पहचान पत्र। पेंट की जेब में पिस्टल के राउंड मिले। पुलिस आसपास जांच करते हुए पुल के ऊपर अप रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो वहां पिस्टल पड़ी थी। पुलिस ने पिस्टल को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं सकी । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।