भोपाल। कोरोना मरीजों के ‎लिए रेलवे ने अपने तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या बढा दी है। अब रेलवे के अस्पतालों में आक्सीजन बेड की संख्या 64 से बढ़ाकर 105 कर दी है। अब रेलकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों को आसानी से ऑक्सीजन वाले बिस्तर मिल रहे हैं। रेलवे ने यह कदम कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाया है। भोपाल रेल मंडल के पास निशातपुरा के अलावा इटारसी और बीना में अस्पताल है। दरअसल इस समय कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन वाले बिस्तर की मांग अधिक है इस वजह से प्रत्येक अस्पतालों में इनकी कमी बनी हुई है।भोपाल के निशातपुरा रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 60 बिस्तर थे जिनकी संख्या बढ़ाकर 80 कर दी है। बीना में एक भी ऑक्सीजन बिस्तर की सुविधा नहीं थी जहां रेलवे ने 10 ऑक्सीजन वाले बिस्तरों का इंतजाम किया है। इसी तरह इटारसी के रेलवे अस्पताल में 4 से बढ़ाकर 15 ऑक्सीजन वाले बिस्तर कर दिए हैं। भोपाल कि निशातपुरा रेलवे अस्पताल में रेलवे के पास सात वेंटिलेटर है जो मरीजों के काम आ रहे हैं। रेलवे वेंटिलेटर की संख्या भी बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए रेलवे ने कुछ अस्पताल चिन्हित किए हैं। बता दें ‎कि भोपाल रेल मंडल में 15200 से अधिक रेल कर्मी कार्यरत हैं। लगभग इससे अधिक पेंशनर है। रेलवे कार्यरत रेलकर्मी और पेंशनरों को इलाज की सुविधा देता है।

Previous articleइंडियन टूर क्वालिफायर के विजेता बने अर्जुन
Next articleमध्यप्रदेश के छह संभागों में बारिश की संभावना 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here