मदरलैंड संवाददाता, गया

गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 पर महीनों से चल रहे कंक्रीट के शेड में रेल थाना गत 6 मई को नए भवन में शिफ्ट हो गया है,जिसका आज विधिवत रुप से वैदिक मंत्रोंच्चारण पूजा अर्चना कर के गृह प्रवेश किया है, पंडित श्री मिश्र ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कराया। जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह अपने चेंबर में बैठे, यह भवन बिहार भवन योजना के तहत करीब एक करोड़ की लागत से बना है हम आपको बता दें कि यह थाना पूर्व में लगभग 2 सालों से प्लेटफार्म एक पर कंक्रीट के शेड में चल रहा था, गर्मी के दिनों में रेल थानाध्यक्ष सहित सभी सिपाहियों को कड़ी धूप में काफी परेशानी होती थी बरसात के दिनों में पानी टपकता था लेकिन अब नए भवन बन जाने के बाद सभी पुलिसकर्मियों और अब राहत की सांस ली है, इस नए भवन में पुलिस कर्मियो के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इस मौके पर मुख्य रेल पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, रेल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवर समी सिद्दीकी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous article28-28 लाख के दो ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन लगाएंगी शहर के सड़कों पर झाड़ू, सवा तीन करोड़ के सफाई संसाधनों की ई-निविदा जारी: गरिमा 
Next articleथावे व्यवसाइयों के साथ सीओ ने की बैठक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here