भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे में 27 वर्षीय एक महिला ने अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद एक नवजात शिशु को जन्म दिया। महिला की मदद के लिए रेलवे के वॉलिंटियर्स की विशेष टीम ‘मेरी सहेली’ मौके पहुंच गई जिनकी मदद से आयशा खातून ने शाम 4.55 बजे एक बालक को जन्म दिया। रेलवे स्टाफ ने कहा है कि महिला और नवजात दोनों ही स्वस्थ है। रेलवे ने महिला को प्रस्थान टिकट के साथ कुछ खाने-पीने की चीजें भी दी हैं।
भुवनेश्वर स्टेशन के निदेशक चित्तरंजन नायक ने मां और बच्चे दोनों की मेडिकल जांच करने के बाद रविवार को प्यार और स्नेह के रूप में खाने की कुछ चीजों के साथ उन्हें प्रस्थान टिकट की पेशकश की। नवजात की मां ने मदद करने वालों के प्रति आभार जताया। आयशा ने कहा “मैं यशवंतपुर पहुंचने के लिए हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। मुझे कटक स्टेशन के पास तेज में दर्द होने लगा और भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेलवे दीदी और डॉक्टरों की सहायता से मैंने एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में, आगे के इलाज के लिए मुझे अस्पताल ले जाया गया। मैं और बच्चा दोनों ही काफी स्वस्थ हैं। आज मैं ट्रेन से यशवंतपुर की यात्रा करूंगी, उसके लिए रेलवे ने मुझे बोर्ड के लिए टिकट उपहार में दिया है।” उन्होंने कहा, मैं मदद करने और हमें वापसी का टिकट देने के लिए सभी धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ठीक हूं और अब हम बेंगलुरु जाएंगे।

Previous articleबिहार में दलित-यादव-मुस्लिम समीकरण को मजबूती देने में जुटे लालू, चिराग के पास रजक को भेज बढ़ाई सरगर्मी
Next articleयूपी की जनसंख्या नीति पर विहिप ने उठाए सवाल – कहा, पैदा होगा आबादी का असंतुलन, दोबारा विचार करे योगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here