मदरलैंड संवाददाता, पटना
बुधवार को राजधानी पटना के वीआईपी इलाके से 10 कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से जहां सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है वही आम लोगों के बीच भय का वातावरण बना हुआ है। बुधवार को सालिमपुर, जगदेव पथ और खाजपुरा में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है। इस बीच सरकार ने फैसला किया है कि वह रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करेगी। हाल ही में राजस्थान सरकार ने किड्स के गलत नतीजे आने की शिकायत की थी इसके बाद आईसीएमआर ने राज्यों को रैपिड टेस्ट रोकने की सलाह दी थी। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार खाजपुरा, जगदेव पथ, सालिमपुर में नए मरीज मिलने पर कहा की अच्छी बात है कि जो संक्रमित है वह पहचान में आ रहे हैं। हम पूरी तरह से सजग हैं और निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि कोविड 19 से पटना में 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। हर आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।