650सीसी की क्रूजर बाइक टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
नई दिल्ली। महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड नई बाइक्स की लॉन्चिंग पर तेजी से काम कर रही है। ये बाइक इंटरेसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 से खास होगी। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की 650सीसी की क्रूजर बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, नई क्रूजर बाइक काफी दमदार होगी।
बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा काफी नीचे-वे2स्पीड के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी नीचे होगा।बता दें कि फिलहाल 650सीसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी कई तरह के नए मॉडल टेस्ट कर रही है। ऐसे में 650सीसी रोडस्टर को हाल ही में कुछ दिनों पहले टेस्ट करते हुए देखा गया था। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये क्लासिक 650 हो सकती है। रॉयल एनफील्ड फ्लैगशिप क्रूजर इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है जहां इसकी कीमत 3 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। अगर ये बाइक किसी ऊंचे स्पीड ब्रेकर से गुजरेगी तो इसका निचला हिस्सा उससे टकरा सकता है। रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक के फीचर्स- लीक तस्वीरों के अनुसार नई क्रूजर बाइक में फॉरवर्ड सेट फुटपेग्स दिए जाएंगे जो कि रॉयल एनफील्ड की ही मेटयोर 350 बाइक में भी दिए गए है। इसके साथ ही बैक सीट पर बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट दिया गया है जो ऑप्शन एसेसरीज होगी। कंवेन्श्नल क्रूजर्स की तरह इसमें भी आपको लंबा व्हीलबेस मिलेगा जिसका सीट थोड़ा नीचे होगा।

Previous articleभारत में 19 मार्च को लांच होगा माइक्रोमैक्स इन-1 स्मार्टफोन
Next articleजापानी शोधकर्ताओं ने पशुओं के गर्भ में मानव-कोशिकाओं के विकास पर शुरू किया काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here