हैमिल्टन । न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोच ने इस मैच में अपने 200 विकेट पूरे किये। उनके अब 204 विकेट हो गये हैं और इसी के साथ ही वह दिग्गज गेंदबाज रहे एंडी रॉबटर्स से आगे निकल गये हैं। रॉबटर्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 202 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं।
519 कर्टनी वॉल्श
405 कर्टली एंब्रोस
376 मैल्कल मार्शल
309 लांस गिब्स
259 जोल गार्नर
249 माइकल होल्डिंग
235 गैरी सोबर्स
204 कीमर रोच
202 एंडी रॉबटर्स
192 वेस हॉल।

Previous article बुमराह, जडेजा और अय्यर सहित पांच क्रिकेटरों को बीसीसीआई ने दी जन्मदिन पर बधाई
Next article बेटे इजहान के साथ नजर आयी सानिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here