मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना हरप्रीत सिंह
लुधियाना हरप्रीत सिंह :-रोड मास्टर साइकिल के डायरेक्टर ज्ञान सिंह ने कोरोना वायरस के कारण लॉक डाऊन के दिनों में दिन रात मेहनत करने वाले देश के सिपाही पुलिस ,डाक्टर और नगर निगम कर्मचारियो के लिए 50 % साइकिल पर छूट का एलान किया है उन्होने बताया की पुरे भारत में 170 शोरूम है कही पर भी जाकर अपना आई डी कार्ड दिखा कर साइकिल पर 50 % की छूट ले सकते है साइकिल चलाने से सेहत और शरीर भी फिट रहता है जिन लोगो ने देश के लिए दिन रात एक किए हमारा फ़र्ज़ बनता है उनके लिए विशेष छूट दी जाए रोड मास्टर साइकिल की डिमांड पुरे भारत में है यह डिजिटल नई टैक्नोलॉजी की साइकिल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते है