बार्सिलोना। दुनिया के सबसे धनी खिलाड़ियों में शामिल इटली के जुवैंट्स क्लब के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने स्टायलिश अंदाज के साथ ही महंगी गाड़ियों के शौक के लिए जाने जाते हैं। रोनाल्डो ने अब फेरारी के करीब दस करोड़ रुपये की यूनीक फेरारी खरीदी है। 36 साल के रोनाल्डो चैम्पियन लीग के दौरान ए.सी. मिलान से मिली हार के बाद से ही छुट्टी पर थे। रोनाल्डो को इस दौरान एफ-1 ड्राइवर चाल्र्स लेक्लर और कार्लोस सैन्ज भी मिले, जिनके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी खिंचवाई। बताया जा रहा है कि यह कार 1.4 मिलियन डॉलर की है। ऐसी कुछेक गाडिय़ां बनाई गई थीं जिसमें अब एक रोनाल्डो के पास है।

Previous articleआमिर लद्दाख में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग रखेंगे जारी
Next articleओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन पर है नेहा का ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here