लंदन। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलापफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पहले दिन एक रन और बना लेते तो भारतीय टीम एक शर्मनाक रिकार्ड से बच सकती थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैम्स एंडरसन सहित मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को पहली पारी में केवल 78 रनों पर ही समेट दिया था। इस पारी के दौरान कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रनों तक नहीं पहुंच पाया।
रोहित ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। इस मैच में एंडरसन ने लोकश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट लेकर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया। रहाणे और रोहित के आउट होने के बाद टीम की उम्मीदें टूट गयीं
लंच से पहले और बाद में रोहित अपना विकेट बचाकर खेल रहे थे और ऐसे में भारतीय टीम को उनसे उम्मीदें बनीं हुईं थीं। तब टीम को उम्मीद थी कि वह निचले क्रम के साथ मिलकर टीम को कठिन हालातों से निकाल लेंगें पर ऐसा नहीं हुआ। लंच के बाद पहले भारत ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट खोया और फिर रोहित भी चलते बने। दूसरे टेस्ट में शानदार साझेदारी करने वाले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस बार एक भी रन नहीं बना पाये।