लंढौरा। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को टीम ने लंढौरा में मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 4 मेडिकल स्टोरों पर बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। जिस पर चारों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया है। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने लंढौरा बस अड्डे के पास मंगलौर मार्ग पर स्थित तीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई की इसके अलावा लक्सर मार्ग पर भी एक मेडिकल स्टोर में छापामार कारवाई को अंजाम दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि चारों स्टोरों में बड़ी मात्रा में ऐसी दवाई मिली है जिनका न तो खरीद बिल मिला है न ही बिक्री बिल। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि पकड़ी गई दवाइयों को एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे पर ही बिक्री की जा सकती है। इन दवाइयों में अधिकतर दवाई नशा करने वाली है। मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिले है। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई होती देख कस्बा और आसपास के गांव में संचालित मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि चारों मेडिकलो को सील करने के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण के डीएलए को रिपोर्ट भेजी जाएगी। टीम डीआई मानवेंद्र सिंह राणा, डीआई अनिता भारती शामिल रहे।

Previous articleगोल भट्टा पर बदमाशों ने मारी हिस्ट्रीशीटर को गोली
Next articleकांग्रेसियों ने बनाई कुंजवाल के कार्यक्रम, सदस्यता अभियान की रणनीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here