लंढौरा। लंढौरा से लापता हुई बच्ची बुक्कनपुर गांव से मिली है। एक बच्ची लापता हो गई सोशल मीडिया पर लापता बच्ची के फोटो वायरल होने पर वह पड़ोस के ही गांव में मिली पुलिस ने लापता बच्ची के माता पिता बुलाकर उनके सुपूर्द किया।
लंढौरा के मोहल्ला पठान वाला निवासी अजीत गिरी की तीन साल की पुत्री हिमांशी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते खेलते घर से दूर निकल गई। कुछ देर बाद माता पिता ने बच्ची की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नही लग पाया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर पूछताछ की। कई घंटे बाद पता चला कि बच्ची करीब पांच किलोमीटर दूर गांव बुक्कनपुर में रोती हुई ग्रामीणों को मिली है। चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बच्ची को माता पिता के सपुर्द कर दिया गया है।