मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (गिरिडीह )
जमुआ (गिरिडीह ): वैश्विक महामारी को लेकर लम्बे समय से चल रहे लॉक डॉन के बीच मंगलवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मनरेगा कर्मियों के साथ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने दो पाली में समीक्षा बैठक किया।
सोशल डिस्टेसन का अनुपालन करते हुवे बीडीओ ने आज प्रखंड के 42 पंचायतों का समीक्षा बैठक दो पाली में किया पहले पाली में 21 पंचायत तो दूसरे पाली में 21 पंचायतों के कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा में तेजी लाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनरेगा के कार्यों में सामील कर लाभ दिलाने पर बल दिया गया।कहा कि जो भी मजदूर मनरेगा में काम करना चाहते हैं उसे अविलम्ब जॉब कार्ड बनाये और काम मुहैया करवाएं।कहा कि मनरेगा में जल संरक्षण एवं जल संचयन की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुवे डोभा, टीसीबी,व्रीक्षा रोपण आदि लेने को कहा गया।
बीडीओ कर्मकार ने कहा कि कार्य प्रारंभ करने से पहले यह सुनुस्चित करें कि साइड पर काम करने वाले मजदूर मास्क पहना है या नही अगर नही पहना है तो उसे शीघ्र मास्क मुहैया करवाये साथ ही सेनिटाइजर,हैंड वास,पीने का सुद्ध पानी,झोपड़ी इत्यादि रहना है।
उन्होंने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुवे कहा कि कार्य संचालन के दौरान मनरेगा एक्ट का पालन करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस एवं धारा 144 का भी पालन कड़ाई से किया जाना है।वहीं कर्मियों को भी निर्देश देते हुवे कहा कि अपना सेफ्टी को देखते हुवे सारे कार्यों को अंजाम देना है।बीडीओ ने कहा कि लॉक डाउन से क्षेत्र के मजदूरों के बीच विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने हेतु मनरेगा कारगर साबित होगा,कहा कि बड़ी संख्या में आवश्यकतानुसार नई योजनाओं की स्वीकृति दें और कार्य प्रारंभ करें।वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का समीक्षा करते हुवे उसमे तेजी लाने की बात कही गई एवं मनरेगा से मिलने वाली राशी को शीघ्र देने को कहा गया।
मौके पर बीपीओ हीरो महतो,बीसी संतोष कुमार,लेखा सहायक योगेंद्र चौहान,कनिये अभियंता हिमांशु शेखर,सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।
- सभी बेरोजगारों का जॉब कार्ड बना कर जोड़े मनरेगा से = बीडीओ।
- मनरेगा एक्ट,सोशल डिस्टेंस एवं धारा 144 का अनुपालन करते हुवे मनरेगा कार्यों में लाएं तेजी।
- शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ 42 पंचायतों के कर्मियों के साथ दो पाली में किया बैठक।