लक्सर! लक्सर में आयोजित मीडियाकर्मियां की बैठक में लक्सर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से लक्सर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। बैठक में मौजूद लक्सर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। शीघ्र संगठन का चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रजनीश कुमार, जाने आलम, राजीव नामदेव, कृष्णकांत पुरोहित, अरूण कुमार, जोनी चौधरी, अश्वनी गुलशेर , फिरोज अहमद, गुलशन आजाद, राकेश आफताब खान फरमान खान कुमार, इस्लाम, राहुल सैनी, आदि मौजूद रहे।