नई दिल्ली। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है। अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है। मंत्रिमंडल में फेरबदल पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि गलियों और शहरों के नाम बदलने से शुरू हुई राजनीति अब बार बार सीएम बदलने और अब मंत्रिमंडल का पूरा दरबार ही बदल डालने पर आ गई। ओपरेशन से चलने वाली सरकार को को-ओपरेशन की ज़रूरत पड़ रही है।। लगता है साहब का आत्मविश्वास अंदर तक हिला हुआ है। अबकी बार।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हरदीप पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। कैबिनेट में नए चेहरों की एंट्री से पहले बारह पुराने चेहरों की छुट्टी कर दी गई। उनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, डॉ हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो पर गाज गिरी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद डॉ हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा दिया गया, उनकी जगह गुजरात से आने वाले मनसुख मांडविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।














