नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट अभी टला नहीं है। हर दिन करीब 50 हजार नए मामले आ रहे हैं। हालांकि 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 14,104 एक्टिव केस कम हो गए। देश में लगातार 51वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 2 जुलाई तक देशभर में 34 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 50 लाख टीके लगाए गए। वहीं अब तक 41।64 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Previous articleराहुल गांधी ने केंद्र पर फिर साधा निशाना, वैक्सीनेशन रेट से 27% कम
Next articleकेंद्र सरकार ने कहा, पीरियड में वैक्सीन सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here