मदरलैंड संवाददाता ,सौरबाजार , सहरसा
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के तिरी पंचायत स्थित चकला गांव में फसल को काफी नुकसान हुई है बता दें कि मंगलवार और बुधवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश व तेज हवा के कारण खेत में लगे मक्का फसल को काफी नुकसान पहुँचा है । इस बेमौसम बारिश ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी है । एक तरफ लॉकडाउन को लेकर लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं । जब तेज आंधी व मुसलाधार बारिश के बाद किसान जब अपने खेत देखने गए तो फसल देखकर बेबाक रह गये बर्बाद हुए फसल की भरपाई कैसे करेंगे इसकी चिंता में डूबे हुए हैं। वहीं चकला गांव वार्ड नंबर 12 निवासी विजेन्द्र यादव, बलराम यादव, कुमेश्वरी यादव, सिकेन्द्र यादव, राम यादव, चानो यादव भरत यादव, लक्ष्मण यादव, किशोर शर्मा, बुधन यादव, नीरो यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि तेज हवा व वारिश से मक्का फसल की काफी छति हुई है दूसरी ओर नादो पंचायत के खैरा गांव वार्ड नम्बर आठ निवासी अशोक यादव, ललन यादव,मोहम्मद अब्दुल्ला, इंगलिश यादव,शंभू यादव,शंकर राम,जगदीश यादव, मो रहमान समेत अन्य लोगों ने बताया कि  फसल नुकसान से हमलोग काफी चिंतित हैं । जिसे लेकर सरकार से फसल छतिपूर्ती की मांग किया है।

Click & Subscribe

Previous articleमोतिहारी: जिलाधिकारी ने  जिलावासियों के नाम जारी किया संदेश, कहा- लॉकडाउन का करें पालन।
Next articleलहलादपुर के कोरोना योद्धाओं को किया गया ।सम्मानित,ग्रामीणों कोरोना योद्धाओं पर किया फूलों की वर्षा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here