मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी।
लघु जल एवं संसाधन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित 33 योजनाओं की स्थलीय जांच करायी गयी है। विभागीय निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की जांच करने हेतु जांच दल का गठन किया गया था। जांच दल में जिलास्तरीय वरीय
पदाधिकारियों सहित अभियंताओं को भी लगाया गया था ताकि क्रियान्वित योजनाओं की गहनता से निरीक्षण किया जा सके। जांच दल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की डीपीआर, प्री लेवल, एमबी सहित अन्य पहलूओं की सूक्ष्मता से जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
चनपटिया प्रखंड के भैंसही, पोखरिया, गिद्धा, दक्षिणी घोघा, जैतिया पंचायत में श्री विद्यानाथ पासवान, एसडीएम, बेतिया सदर एवं श्री अनिल कुमार, अपर एसडीएम, बेतिया द्वारा जांच किया गया है। वहीं रवि प्रकाश, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता द्वारा मझौलिया प्रखंड के महनागनी, रतनमाला पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी है।
इसी तरह योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया, दोनवार पंचायत में अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गौनाहा प्रखंड के दोमाठ, मेहनौल, महुई पंचायत में अजय कुमार, एलआरडीसी, नरकटियागंज द्वारा जांच की गयी है। बालेश्वर प्रसाद सिंह (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) नरकटियागंज द्वारा नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया एवं बनवरिया पंचायत, आशुतोष शरण (जिला कल्याण पदाधिकारी) द्वारा सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत, चंदन कुमार चैहान (अनुमंडल पदाधिकारी) नरकटियागंज द्वारा मैनाटांड़ प्रखंड के बस्ठा, चैहट्टा एवं पुरैनिया पंचायत, राजेश कुमार (निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा लौरिया प्रखंड के बहुअरवा एवं मठिया पंचायत, सुधांशु शेखर (एलआरडीसी) बेतिया, राजीव कुमार (परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता) एवं मो0 सरफराज नवाज (अपर एसडीएम) बगहा द्वारा रामनगर प्रखंड के सबेया सोनखर, रामनगर नगर परिषद, सपही, मधुबनी, तौलाहा एवं जोगिया पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी है।
पवन कुमार (अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) द्वारा बगहा-01 प्रखंड के चैतरवा लगुनाहा पंचायत, मो0 इमरान (एलआरडीसी) बगहा द्वारा सिंधाव (बगहा-02) प्रखंड के बकुली पंचगावां पंचायत, राजेश कुमार सिंह (जिला परिवहन पदाधिकारी) द्वारा भितहां प्रखंड के मचहा पंचायत, सुजीत कुमार वर्णवाल (परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता) द्वारा मधुबनी प्रखंड के बरवा पंचायत एवं विनोद रजक (जिला पंचायती राज पदाधिकारी) द्वारा पिपरासी प्रखंड के मझरिया पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत गुणवता का पालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।