मुलताई। लाक डाऊन के दूसरे दिन रविवार नगर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा तथा मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्ग सूने सूने नजर आए। लाक डाऊन को लेकर प्रशासन भी सख्त है जिससे सूरजमल स्मृति तिराहे के पास से मार्ग बंद कर दिया गया है तथा आवश्यक कार्य से गुजरने वाले लोगों को भी नही निकलने दिया जा रहा है। बड़े वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है वहीं संदिग्ध होने पर थाने में वाहन खड़ा किया जा रहा है। मुख्य मार्ग से पानी के टेंंकर, गैस सिलेंडर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को ही गुजरने की अनुमति दी जा रही है एैसी स्थिति में आवश्यक कार्य के लिए निकलने वालों लोगों को लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जयस्तंभ चौक एवं फव्वारा चौक से दवाएं लेने जाने के लिए मुख्य मार्ग से जाने नही दिया जा रहा है जिससे लोग पूरे नगर का फेरा लगाकर दवाओं की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। इधर कोविड-19 का टीका लगाने वालों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग से जाने नही दिया जा रहा है इसलिए घूम कर जाना पड़ रहा है।
अखबार विक्रेताओं को किया जा रहा परेशान
प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अखबार का वितरण किया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद अखबार विक्रेताओं को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। मुख्य मार्ग से उन्हे गुजरने नही दिया जा रहा है। अखबार विक्रेताओं ने बताया कि कई बार अखबार थोड़े विलंब से भी आता है इसलिए वितरण में समय लग जाता है लेकिन पुलिस उनकी एक भी नही सुनती जिससे अखबार वितरण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार से खुल जाएंगे बैंक एवं शासकीय कार्यालय
लाक डाऊन में सोमवार से सरकारी कार्यालयों सहित बैंक आदि खुल जाएंगे एैसी स्थिति में आवाजाही तो होना ही है। लेकिन पुलिस द्वारा बार-बार रोकने एवं मुख्य मार्ग से गुजरने नही देने से शासकीयकर्मियों एवं बैंक कर्मियों सहित ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सोमवार से प्रशासन और सख्ती करने वाला है।