मदरलैंड संवाददाता

छपरा । विधायक डॉ सी एन गुप्ता  प्रधानमंत्री मोदी के पत्र को लेकर तेलपा समेत शहर के अन्य जगहों पर पहुंचे और मोदी 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धियों को  लोगों के बीच रखा इस दौरान किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह मौजूद थे.हर घर भाजपा अभियान की सफलता के बारे में बताते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता  ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की चिट्ठी और केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बिहार के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी यह अभियान चला रही है.हर घर बीजेपी अभियान के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण काबिले तारीफ़ है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक परिवारों तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया.भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं की यह मेहनत पार्टी के प्रति उनके लगाव और प्रेम का परिचायक है.
डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इस अभियान को मिल रहा जनता का प्यार उत्साहित करने वाला है. लोग अपने घरों पर आने वाले कार्यकर्ताओं का न केवल स्वागत कर रहे हैं बल्कि मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए नहीं अघा रहे हैं. वास्तव में बीते एक साल में कश्मीर से लेकर कोरोना तक मोदी सरकार ने जो-जो काम किये हैं, उसने सभी के दिलों में एक नई उम्मीद को जन्म दिया है.
उन्होंने कहा कि जो लोग यह मान बैठे थे कि इन मुद्दों पर कोई सरकार कुछ नहीं कर सकती है, अब वह भी मान रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है.
उन्होंने कहा कि हमारी यह मुहीम एक महाअभियान की शक्ल अख्तियार कर लेगी.
Previous articleबीडीओ पंचायत सचिव व मुखिया की मनमानी से परेशान वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया के नेतृत्व में की नारेबाजी
Next articleविभिन्न तटबंधों पर 110 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की जायेगी: जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here