मदरलैंड संवाददाता, बगहा

बगहा, प्रखण्ड बगहा एक के ग्राम पंचायत राज मेहुड़ा अंतर्गत ग्राम सिरौना के वार्ड संख्या 12 में शनिवार को दर्जनों लोगों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मुरारी सिंह पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा बगहा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है । इस मुसीबत की घड़ी लॉकडाउन में जहाँ लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल है कोई रोजगार उपलब्ध नही ऐसे में गरीब परिवार के लोग अपनी भरण पोषण हेतु केवल सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं । वही क्षेत्र में डीलरों कि मनमानी करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा । सभी लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राशन कार्ड तथा आधार कार्ड लेकर जाने के वावजूद भी हमे डांट फटकार लगाकर भगा दिया जाता है । और राशन नही दिया जाता है । साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि डीलर मुरारी सिंह द्वारा दो महीने का राशन वितरण भी नही किया गया है । जिसका विरोध करने पर डीलर लोगों को धमकी देते है तथा समय पर कभी राशन वितरण भी नही करते है । पीड़ित लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए मांग किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत हम सभी लाभुकों को मुफ्त राशन वितरण कराई जाए तथा उक्त डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए सभी गरीब लाभुकों को उनका राशन वितरण कराई जाए

Click & Subscribe

Previous articleपीएचईडी द्वारा लगाया गया पानी सिस्टम चार वर्षों से पड़ा ठप्प ,विभागीय पेच मे फंसा मामला।
Next articleअनियंत्रित बाइक ने ट्रक को ठोका, बाइक चालक की स्थिति गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here