धनौरी! जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता भूप सिंह ने बुधवार को ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम छोटी लाम ग्रांट में युवा साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया! इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी! कहा कि भाजपा ने सियासी पिच पर युवाओं को धोखा देने का काम किया है! पिछले 5 वर्षों में भाजपा रिक्त पद भरने की जगह विभाग समाप्त कर युवाओ को बेरोजगार करने में लगी रही! अब यही काम युवाओं को करना होगा! क्रिकेट की पिच पर चौको, छक्को की बारिश के साथ ही युवाओं को अपने भविष्य के लिए भाजपा को भी सिक्सर लगाकर सत्ता के मैदान से बाहर करना होगा! भूप सिंह ने कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाली भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी की मार देकर आम जनता को बूरे दिन दिखा दिए है! जिसे लेकर प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के खिलाफ गुस्से में है! 2022 में प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है! कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी! युवाओं के लिए खेलने को बड़ा स्टेडियम बनवाया जाएगा! शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा की व्यवस्था सुधारी जाएगी! इस अवसर पर अशोक प्रधान, रवि कुमार भी मौजूद रहे!