मदरलैंड संवाददाता,मधेपुरा

बीएनएमयू के सभी  पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक बुधवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  इसमें यह निर्णय लिया गया कि लाॅकडाउन में भी विश्वविद्यालय का कोई कार्य बाधित नहीं हो। सभी पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का संपादन करें। कोई भी पदाधिकारी, शिक्षक या कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें।
विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएँ जारी हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित सामग्रियाँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड की जा रही हैं। इस प्रक्रिया को भी गति दी जाएगी। सभी शिक्षक विश्वविद्यालय के निदेशानुसार ऑनलाइन स्टडी मटेरियल तैयार करें।
लाॅकडाउन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों का विवरण राजभवन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा। परीक्षा विभाग एवं खेल विभाग को निदेशित किया गया कि लाॅकडाउन के दौरान अपने लाॅग बुक एवं कैस बुक को अद्यतन करें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गत फरवरी माह में संपन्न सीनेट की बैठक में लिए गए सभी निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। महाविद्यालय निरीक्षकों को यह निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर संबद्ध महाविद्यालयों में पद-सृजन की प्रक्रिया शुरू करें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के कार्यों को भी गति दी जाएगी। विभिन्न महाविद्यालयों में नैक मूल्यांकन के प्रयास संतोषजनक नहीं हैं। जिन महाविद्यालयों ने नैक मूल्यांकन के लिए अग्रिम राशि ली है, उसका उपयोगिता प्रणाम पत्र माँगा गया है।
बैठक में प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, वित्त परामर्शी सुरेशचंद्र दास, डीएसडबल्यू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, सीसीडीसी डाॅ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी सुरजदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डाॅ.  ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डाॅ. उदयकृष्ण,
एकेडमिक निदेशक डाॅ. एम. आई. रहमान, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर,  नियुक्ति कोषांग प्रभारी  डाॅ. आर. के. पी. रमण,  आईक्यूएसी निदेशक डाॅ. मोहित कुमार घोष, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह, बीएओ डाॅ. एम. एस. पाठक, एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, खेल सचिव डाॅ. अबुल फजल, उप सचिव डाॅ. शंकर कुमार, विश्वविद्यालय अभियंता कमल किशोर यादव, सहायक अभियंता रितेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleबॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन, न्यूरोक्राइन ट्यूमर से थे ग्रसित…
Next articleफुलौत में अंचलाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली केंद्र का किया मुआयना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here