मदरलैंड संवाददाता,सहरसा

सूबे में शराब बंदी कानून लागु होने के बावजूद भी देशी व विदेशी शराब का अवैध धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है । वहीं इस कारोबार में कारोबारी बेखौफ होकर इसे अंजाम देने में लगे हैं । जबकि आयें दिन सहरसा पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी भी कर रही है और इस धंधे में संलिप्त कारोबारी जेल भी  जा रहें । लेकिन जेल से निकलते ही पुनः शराब की तस्करी में लग जाते हैं । ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर संतनगर स्थित एक लॉज में छापेमारी कर लॉज में रखे चौकी के अंदर बने बॉक्स से देशी व विदेशी शराब और प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप भारी मात्रा बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही लॉज में मौजूद मुख्य कारोबारी गौतम भगत सहित अन्य सभी लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। गुरुवार को सदर थाना बैश्म में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि दरोगा अवनीश कुँवर को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के संतनगर मुहल्ले स्थित रामचन्द्र शर्मा के लॉज में देशी, विदेशी शराब व नशीली कप सिरफ बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर पुलिस ने लॉज में रखे चौकी में बने बॉक्स से देशी, विदेशी शराब और प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का भारी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाईल, बाईक, पैकिंग करने का उपकरण समेत कई समान भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अवैध धंधा का मुख्य कारोबारी खजुराहा निवासी गौतम भगत जो मकान मालिक के साथ मिलकर यह कारोबार कर रहा  था। यह छापेमारी सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दरोगा अवनीश कुँवर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही एक मेडिकल स्टोर से भी भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद किया गया था ।

Click & Subscribe

Previous articleBMS launches Nationwide Agitation – “Save Public Sector, Save India”. Organizes Unit Level Dharnas on 10th June 2020 
Next articleजांबाज थानाध्यक्ष आशिष कुमार सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here