काहिरा। लीबिया के समीप एक नौका पलटने के दर्दनाक हादसे में उसमें सवार 17 प्रवासियों की मौत होने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र में प्रवासी मामलों की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ की प्रवक्ता सफा मसेहली ने सोमवार को बताया कि यह हादसा पश्चिमी शहर जुवारा में रविवार रात हुआ। रबर की एक नौका में 70 प्रवासी सवार थे और लीबिया तटरक्षकों ने मिस्र के 51 लोगों का बचा लिया है। एक शव बरामद हुआ है और अन्य 16 लोग लापता है, जिनके डूबने की आशंका है। लीबिया में पिछले महीने भी दो नौका हादसे हुए थे, जिनमें करीब 80 प्रवासियों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, इस साल 22 अप्रैल को सबसे भयावह नौका दुर्घटना हुई थी, जिसमें 130 लोग डूब गए थे।

Previous articleअमेरिका एनएसए बोला- राजनीतिक एवं सुरक्षा माध्यमों से रोज तालिबान से कर रहा संवाद
Next articleअफगानी सीमा पर भारत का इकलौता सैन्य अड्डा बना भारतीयों को सुरक्षित लाने का जरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here