मदरलैंड लुधियाना

लुधियाना के बीबी भानी जी भलाई केंद्र ट्रस्ट की ओर से विधवाओं को राशन बांटा गया पिछले 27 सालों से लगातार हर साल यह ट्रस्ट विधवाओं को उनकी जरूरत की चीजें समय पर पहुंचा रहा है करोना वायरस के चलते आज भी 800 के करीब विधवाओं को राशन बांटा गया ट्रस्ट के मुखी भाई हरभजन सिंह जी ने बताया कि यह ट्रस्ट पूरे पंजाब में हर सिटी में बना हुआ है 15 तारीख को लुधियाना के मॉडल टाउन में विधवाओं को राशन बांटा जाता है जिसमें आटा चावल डालें तेल साबुन चीनी जरूरत की सभी चीजें दी जाती है उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जो ट्रस्ट के सेंटर में नहीं पहुंच सकता उनको उनके घरों में डिलीवरी दी जा रही है सभी सेवादार सेवा कर रहे हैं और हर रोज शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक लाइव कीर्तन समागम कराया जाता है जिसमें सुखमणि साहिब का पाठ और कीर्तन किया जाता है यह जानकारी सेवादार अरविंदर सिंह ने दी उन्होंने बताया कि घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं जरूरतमंद लोगों को राशन ट्रस्ट की ओर से बांटा जा रहा है विधवाओं को राशन

Click & Subscribe

Previous articleवैशाली के युवक ने कोरोना का कराया था इलाज पॉपुलर हॉस्पिटल सील
Next articleभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दैनिक वेतन भोगी मजदूर को वेतन जारी करवाने हेतु केंद्रीय मंत्री को आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here