मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना
पिछले 27 सालों से लगातार हर सप्ताह यह ट्रस्ट विधवाओं को उनकी जरूरत की चीजें समय पर पहुंचा रहा है केरोना वायरस के चलते आज भी विधवाओं को राशन बांटा गया ट्रस्ट के मुखी भाई हरभजन सिंह जी ने बताया कि यह ट्रस्ट पूरे पंजाब में हर सिटी में बना हुआ है हर 15 तारीख को लुधियाना के मॉडल टाउन में विधवाओं को राशन बांटा जाता है जिसमें आटा चावल डालें तेल साबुन चीनी जरूरत की सभी चीजें दी जाती है उन्होंने बताया कि नॉक डाउन के दौरान जो ट्रस्ट के सेंटर में नहीं पहुंच सकते उनको उनके घरों में डिलीवरी दी जा रही है सभी सेवादार सेवा कर रहे हैं और हर रोज शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक लाइव कीर्तन समागम कराया जाता है जिसमें सुखमणि साहिब का पाठ और कीर्तन किया जाता हैअरविंदर सिंह ने बताया की बच्चो को सिखी से जोड़ने के लिए लाइव पर बच्चो से सिख़ इतिहास के बारे में प्रश्न पूछे जा रहे है और सभी उम्र के बच्चे इस प्रतियोगीता में हिंसा ले रहे है